आज कल सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह सभा को संबोधित कर रहे है। हालांकि यह वीडियो 2017 का है।
आज हम उस वीडियो की सच्चाई बताने की कोशिश करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। इसको शेयर सिर्फ आम जनता ही नही बल्कि बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी किया है। हालाकि छल कपट से बना इस वीडियो की सच्चाई सभी लोगो का नही पता होगा।
क्या है वायरल वीडियो, दरअसल एक वीडियो में राहुल गांधी यह कहते हुए नजर आ रहे है कि “ऐसा मशीन लगाऊंगा, इधर से आलू घुसेगा उस साइड से सोना निकलेगा। इस साइड से आलू डालो, उधर से सोना निकालो। इतना पैसा बनेगा, आपको पता नहीं होगा क्या करना है पैसों का.”
यह वीडियो इतना शेयर हुआ कि, कुछ मीडिया वालों को सामने आकर इसका सच्चाई बताना पड़ा। हमने भी इस कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो कई न्यूज मीडिया और फैक्ट चेक करने वाले वेबसाइट मिले और पता चला की जो वीडियो शेयर हो रहा है वह पूरा नहीं है। वाह एक भाषण का हिस्सा है।
वीडियो में राहुल गांधी एक रैली को गुजरात के पाटन में संबोधित कर रहे हैं। जिसमे वह प्रधानमंत्री के भाषण का नकल उतार रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा था यह मेरे शब्द नही है नरेंद्र मोदी जी के शब्द है।
इस न्यूज में हमने उस भाषण का विडियोज और कुछ अन्य न्यूज पोर्टल का लिंक दिया है जिससे इस वायरल विडियोज का सच पता लग सके।
बीजेपी के कई नेताओं ने भी पोस्ट किया वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर राहुल का यह वीडियो वायरल तो हो ही रहा है साथ में बीजेपी के नेता भी इसे पोस्ट कर रहे है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इसे ट्वीट किया –
इस साइड से आलू
उस साइड से सोना
बताओ भारतवासियों हंसना है या रोना।
https://origin-videocdn.amarujala.com/embed/1EfaPUS
सौजन्य से: अमर उजाला टीवी
डिस्क्लेमर: उपरोक्त न्यूज इंटरनेट से लिया गया है। इसमें विभिन्न न्यूज पोर्टलों से अध्ययन करने के बाद लिखा गया है।