एक खिलाड़ी होते हुए भी अभिषेक कुमार ने कुशीनगर के ग्राम रधिया देवरिया के पोखरे पर दर्जनों से ज्यादा बच्चो को प्रशिक्षण देकर जिले से राज्यस्तर और राज्यस्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया l विगत दिनों उत्तर प्रदेश तैराकी संघ ने ,इन्दौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल वाटरपोलो चैंपियनशिप 2024 में अभिषेक कुमार को यूपी वाटरपोलो टीम का कोच बनाया जिनके कुशल प्रशिक्षण से यूपी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। अभिषेक कुमार के शानदार प्रयास से वहा के खिलाड़ियों ने दिनांक 13 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता( साई स्पोर्ट स्टेडियम लखनऊ में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 30 खिलाड़ी ढेर सारे पदक जीते 8 स्वर्ण, 6 रजत और 12 कांस्य पदक जीते। जिसमें पीयूष कनौजिया ने 3 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक के साथ व्यक्तिगत चैंपियन बनें अंकित यादव, 3 स्वर्ण पदक अभिषेक चौहान, 1 स्वर्ण पदक विराट चौहान, 2 कांस्य पदक, शिवम सिंह, ने 1 रजत पदक 2 कांस्य पदक सूरज यादव, 1 कांस्य पदक, देवानंद चौहान, 1 कांस्य पदक अकाश चौहान, 1 कांस्य पदक, अमन चौहान 1 कांस्य पदक , सचिन यादव 2 कांस्य पदक राहुल चौहान 1 रजत पदक सौम्या चौहान ने 1 स्वर्ण पदक , अंकित चौहान, 1 रजत 2 कांस्य पदक प्रिया चौहान, 2 कांस्य पदक अंजलि चौहान, 1 कांस्य पदक इन पदक के साथ कुशीनगर ऑल ओवर चैंपियनशिप बना जिला कुशीनगर तैराकी संघ ने अभिषेक कुमार को इस बेहतरीन कार्य के लिए ढेर सारी बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।