भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन मैचों के लिए अभी टीम का चयन होना बाकी है।
गुरुवार को होने वाली चयन समिति की बैठक फिलहाल नही हो सका है। इसके पीछे का कारण खिलाड़ियों को चोटिल होना बताया जा रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। राजकोट में होने वाले इस मैच के लिए अभी टीम का चयन नही हुआ है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने जीता था वहीं दूसरा मैच भारत ने जीत सीरीज में बराबरी पर आ गई।
विशाखापट्टनम में सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था। लेकिन बाकी के तीन मैचों के लिए अभी टीम का चयन नही हुआ है। भारत की नजर अगले मैच में जीत के साथ बढ़त बनाने की होगी।
इस बीच खबर आ रही है कि श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और वह अगले मैच से बाहर हो सकते है। यह भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। फिलहाल अभी टीम का चयन होना बाकी है।
पीठ में समस्या के कारण अगले तीन टेस्ट में अय्यर का खेलना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उनकी फिटनेस को लेकर एक पत्र बीसीसीआई को लिखा है।