आईपीआईएल 2024 में अभी तक के मैच में अरेंज कैप के (पहले नंबर) लिए खिलाड़ियों में होड़ लगी है। रियान पराग दूसरे तो साई सुदर्शन पांचवें स्थान पर है।
आईपीएल 2024 को शुरू हुए करीब 2 सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है। खिलाड़ियों में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर रेस लगी हुई है। अभी तक के दौर में ऑरेंज कैप के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टॉप 5 पर कब्जा जमाया है।
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग 5 मैचों में 87.00 की औसत से 261 रन बना दूसरे स्थान पर काबिज है। जबकि साई सुदर्शन पांचवें स्थान पर है।
भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम
ऑरेंज कैप की रेस में पहला स्थान भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का है। कोहली ने अब तक 5 मैचों में 105.33 की औसत से 316 रन बनाए है। इस तरह वह रियान पराग (दूसरे स्थान) से सिर्फ 55 रन आगे है।
तीसरे स्थान पर गुजारता टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल है। गिल ने 51 की औसत से 255 रन बनाए हैं। चौथे स्थान पर संजू सैमसन जबकि पांचवे स्थान पर साई सुदर्शन है।
राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने 5 मैचों में 82.00 की औसत से 246 रन बनाए है, वहीं गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने 6 मैचों 37.67 की औसत से 226 रन बनाए है।
पर्पल कैप की रेस में यजुवेंद्र चहल 10 विकेट के साथ पहले स्थान पर
बात अगर पर्पल कैप की करें तो यजुवेंद्र चहल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. यजवेन्द्र चहल के नाम 5 मैचों में 13.20 की एवरेज से 10 विकेट दर्ज है।
दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान है। रहमान ने 14.22 की एवरेज से 9 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह 5 मैच 8 विकेट, मोहित शर्मा 6 मैच 8 विकेट चौथे, जबकि खलील अहमद 5 मैच 7 विकेट पांचवें स्थान पर है।